बक्सर, जून 5 -- पेज तीन की लीड ------- फूटा गुस्सा घटना के बाद आनन-फानन में कंपनी के अधिकारी घायल मजदूरों को एंबुलेंस से लेकर बेहतर इलाज के लिए आरा चले गए थे मृतक मंतोष यादव कृष्णाब्रह्म थाने के लेवाड़ गांव का था निवासी मौत की घटना के बाद कंपनी में कार्यरत श्रमिकों ने किया कार्य बंद 03 मजदूर शरीर पर मशीन गिरने से घायल हो गए थे फोटो संख्या-35, कैप्सन- गुरुवार को कांट गांव के पास निर्माणधीन जेके सीमेंट कंपनी में हुई मजदूर की मौत के बाद जुटी श्रमिकों की भीड़। फोटो संख्या-36, कैप्सन- गुरुवार को कांट गांव के पास निर्माणधीन जेके सीमेंट कंपनी में मजदूर की मौत के बाद कंपनी के बाहर बेटे के शव आने का इंतजार करते उसके पिता व अन्य। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के कांट गांव में निर्माणाधीन जेके सीमेंट में कार्य करने के दौरान गुरुवार को हुई दुर्घटना ...