रुद्रपुर, जून 6 -- खटीमा। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने खटीमा में कैंप का आयोजन किया। कैंप में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कर्नल सीपी कोठारी ने पूर्व सैनिकों और वीरनारियों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। इस दौरान 35 पूर्व सैनिकों और 10 वीर नारियों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र व राज्य सरकार को पत्र जारी किए। इसके अलावा बोर्ड के अधिकारियों ने निर्माणाधीन सीएसडी केंटीन और जनमिलन केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के इंजीनियर एवं पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...