चंदौली, फरवरी 26 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने मंगलवार को बबुरी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल भवन, चिकित्सकआवास, ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, महिला एवं पुरुष वार्ड सहित पूरे परिसर का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी लाने और जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा कि इस अस्पताल के बनने से क्षेत्र के लगभग सौ गांवों की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने और अस्पताल में आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा और उन्हें प्राथमिक व आपातकालीन चिकत्सिा सेवाओं के लिए...