समस्तीपुर, दिसम्बर 17 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर एवं खजूरी सीमान के निकट बुधवार की सुबह अत्यधिक कुहासे के कारण दो हाइवा की बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हो गयी। इसमें एक हाइवा का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों हाइवा का आगे का भाग पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गया। हाइवा के टक्कर इतनी जोरदार थी की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी स्तब्ध थे। हालांकि इस घटना में एक चालक के अलावा किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक हाइवा खरसंड की ओर से समस्तीपुर की ओर जा रहा था इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से दरभंगा की ओर जा रहे हाइवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और एक हाईवा ट्रक के चालक को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला। इसके...