वाराणसी, अप्रैल 25 -- रोहनिया वरिष्ठ संवाददाता। मोहनसराय-लहरतारा सिक्स लेन पर रोहनिया थाने के पास बुधवार रात दो दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गये। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भदोही के हृदयपुर (औराई) निवासी शिवम सिंह चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे। रोहनिया थाने के पास डायवर्जन बोर्ड सही से नहीं लगने के कारण कार डिवाइडर से टकराकर बाएं ओर सर्विस रोड पर उतर गई। कार का बोनट और पहिया अंदर घुस गया। युवक का पैर अंदर फंस गया। रोहनिया इंस्पेक्टर विवेक शुक्ला की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी घटना उसी जगह की है। बाइक सवार युवक मिर्जापुर के रमई पट्टी निवासी गोलू सिंह और नन्हें कुमार अनियंत्रित होकर डाइवर्जन बोर्ड में जा टकराये। दोनों जख्मी हो गये। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्...