प्रयागराज, मार्च 4 -- प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने विकास भवन में सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की परियोजनाओं के बारे में व्यापक जानकारी दी। बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण अशोक कुमार मौर्य, उपायुक्त, मनरेगा सहित तमाम अफसर मौजूद रहे। सीडीओ ने मनरेगा, प्रधानमंत्री और आवास योजना, मनरेगा, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के बारे में जानकारी ली। साथ ही आईजीआरएस की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, वो समय से पूरे कराए जाएं। साथ ही आईजीआरएस पर आई शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक तरीके निस्तारण हो। लापरवाही होने पर जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...