मुंगेर, दिसम्बर 13 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन के लिये चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान पानी का छिड़काव समुचित रूप में नहीं किया जा रहा है। इस कारण वाहनों के चलने से उड़ रही धूल राहगीरों को बीमार बना रहा है। चिकित्सकों की मानें तो सड़क पर उड़ रही धूल से हर दिन दर्जनों सांस व आंखों के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पानी छिड़काव कर सड़क बनाने की मांग की है। खासकर रामनगर थाना से तेलिया तालाव के आगे पेट्रोल टंकी तक की एक जैसी स्थिति है। सड़क पर उड़ती धूल से बचने के लिए कई दुकानदारों ने अपनी दुकान को प्लास्टिक लगा कर घेर दिया है। ताकि धूल अंदर नहीं आ सके। कभी-कभी धूल के कारण एनएच पर जाम भी लग जाता है। प्रतिदिन आवागमन करने वाले, अथर्व कश्यप, मुकेश चंद्र झा, रविन्द्र मंडल, प्रमोद कुमार दास, संजय चौधरी न...