चंदौली, मई 15 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के रानेपुर गांव में जिला पंचायत की ओर से रानेपुर नहर गेट से मथेला माइनर तक 900 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। विभाग की ओर से कार्य की शुरुआत 6 माह महीने पहले हुई थी। लेकिन अब तक इसका काम पूरा नहीं हुआ। विभाग इसपर गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है और लोग गिरकर चोटिल हो रहे। क्षेत्रीय लोगों ने इसे जल्द पूरा कराने की मांग की है। रानेपुर गेट से मथेला माइनर तक 900 मीटर लंबा सड़क का निर्माण होना है। इसके निर्माण पर करीब 24 लाख रुपये खर्च किए जाने है। ठेकेदार ने इसपर 6 माह पूर्व कार्य शुरू किया था। लेकिन काम के नाम पर बड़ी-बड़ी गिट्टिया डालकर छोड़ दी गई हैं। ग्रामीण अमित सिंह, आकाश चौबे, प्रमोद चौबे, चंद्रभूषण सिंह का आरोप है कि मानकों को ताख पर दोयम दर्जे का मै...