लातेहार, जून 20 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केड ने बन रही सड़क में इन दिनों संवेदक की लापरवाही से लोग परेशान है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केड़ पीडब्ल्यूडी रोड से औरंगा नदी तक 3 करोड़ से अधिक की लागत से ढाई किलोमीटर कालीकरण सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमे संवेदक काम के दौरान सड़क के बीचोंबीच मिट्टी डालकर छोड़ दिया। बारिश में इस सड़क पर दोपहिया वाहन तो दूर की बात पैदल चलना भी लोगों के लिए मुस्किल बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि घर से बाहर या अन्य स्थानों में जाने के लिए भारी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...