पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पूरनपुर। हाथ से सडक उखडने का वीडियो वायरल होने के बाद अवर अभियंता ने मौके पर जाकर जांच की। इस दौरान किसान नेताओें को साथ लेकर सडक को बारीकी से देखा गया। सडक पर ताजा डामर होने और दबाब पडने से उखडने का मामला सामने आया है। किसान नेताओं को डामर पकने तक का इंतजार करने की बात कही गई है। माधोटांडा से गांव केसरपुर तक पांच किलोमीटर लंबी सडक का निर्माण लोनिवि की ओर से कराया जा रहा हैं। गत दिवस एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। किसान भाकियू टिकैत गुट के नागेंद्र सिंह सहित कई लोग सडक की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे। यही नहीं हाथ से भी सडक उखड रही थी। मामले की हिन्दुस्तान ने गुरुवार के अंक में खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। मामले का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने मौके पर क्षेत्र के जेई को भेजा था...