कन्नौज, नवम्बर 4 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। शहीद मार्ग के सीसी रोड निर्माण कार्य का अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा निरीक्षण। 15 नवंबर से आवागमन के लिए शहीद मार्ग खोल दिया जाएगा। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि मयंक गुप्ता द्वारा नगर के महत्वपूर्ण विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर की प्रमुख सड़क शहीद मार्ग जिसका निर्माण कार्य हाल ही में प्रारंभ हुआ है, का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि मयंक गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन सीसी रोड की गुणवत्ता का परीक्षण करने के निर्देश दिए। अभियंता को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त सीमेंट कंक्रीट की गुणवत्ता की पुष्टि हेतु सैंपल करा कर उसकी स्ट्रेंथ परीक्षण रिपोर्ट सरकारी प्रयोगशाला में भेजने ...