सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- शिवहर/डुमरी कटसरी। जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के तीन निर्माणाधीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य का बुधवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने अभियंताओं के दल के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया साथी प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन अन्य सड़कों का निर्माण भी तीव्र गति से पूरा करने को कहा। डीएम ने अधिकारियों के साथ प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग के शिवहर कार्य प्रमंडल द्वारा आरआरएसएमपी योजना के तहत निर्माण अधीन मिडिल स्कूल से नयागांव जाने वाली सड़क एवं शाहबाजपुर से उक्त गांव के टोला तक जाने वाली सड़क का निरीक्षण कर जायज लिया निरीक्षण के क्रम में सड़क के बगल में बने फ्लैंक में मिट्टी डालकर उसे अभिलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होने प्रखंड के नयागांव मध...