चंदौली, फरवरी 6 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। खंड विकास अधिकारी रूबेन शर्मा ने बुधवार को विकासखंड के कई गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इसमें उन्होंने महदेउर, लौंदा, हीरामनपुर में क्षेत्र पंचायत की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। वहीं रामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बन रहे दिव्यांग शौचालय का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही न बरतने की हिदायत भी कार्यदायी संस्थाओं को दी। बीडीओ रुबेन शर्मा बुधवार को सबसे पहले महदेऊर गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र पंचायत की ओर से गांव के संपर्क मार्ग पर लगाई जा रही इंटरलॉकिंग को देखा। इस दौरान उन्होंने ईंट से ईंट बजवाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। उसके बाद वे हीरामनपुर गांव में पहुंचे। वहां भी क्षेत्र पंचायत के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण क...