रिषिकेष, मई 21 -- निर्माणाधीन संपत्तियों को लेकर हो रही अवैध वसूली पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। बुधवार को ऋषिकेश तहसील में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि कथित यूट्यूबर्स उनकी निर्माणाधीन संपत्ति पर आकर अवैध वसूली करते हैं। ऐसे यूट्यूबर्स की साठ-गांठ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के साथ है। जिस कारण उनके हौसले बुलंद हो चुके हैं। इतना ही नहीं व्यापारियों ने यूपीसीएल पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि आवश्यकता से अधिक बिजली के लिए यूपीसीएल के कर्मचारी उपयुक्त स्थान न होने के बावजूद भी ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए दबाव बनाते हैं, जो कि यू...