बागपत, अप्रैल 7 -- दोघट कस्बे की पट्टी मादान में एक आवारा सांड निर्माणाधीन शौचालय टैंक में गिर गया। घटना शनिवार की देर शाम की है। दोघट कस्बा निवासी हरपाल अपने मकान में शौचालय का निर्माण करा रहे है। मकान के बाहरी छोर पर शौच टैंक बनाया गया था अचानक एक आवारा सांड इस टैंक में गिर फंस गया। इससे परिवार और आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। रविवार को गौ सेवक वासु और मोहित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जेसीबी मशीन की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। कई घंटों की मेहनत के बाद सांड को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गोसेवकों ने सांड का तुरंत उपचार भी कराया। बचाव कार्य के दौरान सुमित,सारंग, अमित,पप्पू सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...