पाकुड़, जुलाई 18 -- पाकुड़िया। एसं स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड में निर्मित सभी अबुआ आवासों में शौचालयों का निर्माण कार्य का निरीक्षण बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया। उन्होंने प्रखंड के गनपुरा पंचायत के गांवों में बने आबुवा आवास में बन रहे नये शौचालयों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुखिया एवं पंचायत सचिव शौचालय निर्माण के लक्ष्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराए। बीडीओ ने बताया कि शौचालय निर्माण को लेकर बैठक के दौरान सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को जल्द निर्माण कराने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के दौरान कितने कार्य पूर्ण किया गया है उसकी जायजा लिया गया। मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...