गिरडीह, अगस्त 21 -- डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के बेरहा सूइयाडीह में 15वें वित्त आयोग की राशि से निर्माण कार्य शुरू हुए श्मशान शेड को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़कर हटा देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बेरहा सूईयाडीह निवासी नंद किशोर कुमार यादव ने डुमरी थाना में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थाना को दिए गए आवेदन में नंदकिशोर ने लिखा है कि मैं जब 7 बजे कार्य स्थल पर पहुंचा तो देखा कि गांव की अफसाना खातून, पनवा बीबी एवं उनके बच्चे मिलकर बन रहे श्मशान घाट को हथौड़ा व अन्य औजारों से क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। मेरे द्वारा विरोध करने पर उन लोगों के द्वारा मुझे जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई। इसके बाद मैंने वहां से भाग कर ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी। नंद किशोर ने लिखा है कि उक्त...