मुरादाबाद, मई 18 -- क्षेत्र के गांव अभनपुर कुंदरकी रोड पर चौधरी चरण सिंह स्मारक शिक्षण संस्थान में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी का सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। बिलारी के अभनपुर रोड पर चौधरी चरण सिंह स्मारक एवं शिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन करके किया था। यहां पिछले दिनों चोरों ने निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाने वाले जनरेटर ,सरिया आदि चोरी कर लिया था। इस मामले को लेकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुड़िया भीकम गांव के बबलू पुत्र ओमप्रकाश, जिला संभल के थाना नखासा के शहबाजपुर निवासी सुबहान पत्र इरशाद, संभल के थाना नखासा के मोहल्ला दीपा सर...