बलरामपुर, मई 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। डीएम पवन अग्रवाल ने तुलसीपुर तहसील में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड से निर्मित व निर्माणाधीन दो सड़कों का औचक निरीक्षक मंगलवार को किया। निर्मित सड़क की खोदाई कराकर डीएम ने मानक की गुणवत्ता परखी साथ ही सैम्पल कलक्ट कराकर जांच के लिए लैब में भेजा है। मार्ग पर परियोजना का बोर्ड न लगाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जाताई है। जिलाधिकारी ने हर्रैया-चौधरीडीह से संगीतपुर जाने वाले मार्ग के पुनर्निर्माण एवं नंदमहरा-पिपरहवा व कौवापुर मार्ग के संचालित चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। हर्रैया-चौधरीडीह मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य का डीएम ने खोदाई कराकर गुणवत्ता परखी एवं निर्माण सामग्री का सैंपल लेकर लैब में जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने मार्ग पर पुलिया निर्माण का भी निरीक्षण किया। निर्माण में प्रय...