भागलपुर, अक्टूबर 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्माणाधीन व्यावसायिक भवन की सेंटरिंग गिरने से काम वाले तीन मजदूर घायल हो गए। जिन्हें आनन- फानन में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना सहायक खजांची थाना के फोर्ड कंपनी के समीप बुधवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन व्यावसायिक भवन के तीसरे तल्ले पर मजदूर काम कर रहे थे। उसी वक्त सेंटरिंग भरभरा कर गिर गई। इसके मलबे में मजदूर आ गए। घटना से वहां अफरा- तफरी मच गई। सूचना पर अपर समाहर्ता रवि राकेश, सदर वन एसडीपीओ ज्योति शंकर, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार आदि पहुंचकर छानबीन की। सदर वन एसडीपीओ ने बताया कि मलबे में दबकर तीन मजदूर घायल हो गए हैं। मामले में नगर निगम से रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...