लातेहार, मई 12 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के बाजारटांड़ में निर्माणाधीन वेडिंग मार्केट में घोर अनियमितता का आरोप निवर्तमान वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक ने लगाया है। निवर्तमान वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक ने कहा कि मिस्त्री के जगह कुली ईंट जोड़ाई का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे किस्म की ईंट से जोड़ाई का काम करना है, परंतु घटिया किस्म के ईंट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छह-एक के मसाला से जोड़ाई और ढ़लाई का काम किया जा रहा है जबकि ढ़लाई और जोड़ाई तीन-एक के मसाला से किया जाना है । उन्होंने कहा कि वेडिंग मार्केट का निरीक्षण करने कभी कोई भी पदाधिकारी और कनीय अभियंता नहीं पहुंचते हैं। इसके कारण संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को भी उचित मजदूरी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि कई जगह तो टुकड़े ...