बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- निर्माणाधीन विवाह भवन में लगी आग, लाखों का नुकसान फोटो आग : पतासंग में निर्माणधीन मकान से उठतीं आग की लपटें। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। भागनबिगहा ओपी के पतासंग के पास निर्माणाधीन विवाह भवन (‌मैरेज हॉल) में रविवार की शाम में अचानक आग लग गयी। घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। बाद में दलकल की चार गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। घटना में दो लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में सेंट्रिंग का काम चल रहा है। संभवत: बेल्डिंग करने के दौरान मशीन से निकली चिंगारी से आग भड़की और प्लाइवुट व लड़कियों में आग पकड़ ली। निर्माणाधीन भवन बिहारशरीफ के डा अवधेश कुमार का बताया जाता है। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों की मदद से आग ...