खगडि़या, दिसम्बर 29 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। शहर के बूढ़ी गंडक नदी किनारे निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह का डीएम नवीन कुमार ने रविवार को अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्युत शवदाह गृह स्थल तक जाने में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए यह पर जलजमाव की समस्या से स्थायी मुक्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं अघोरी स्थान तक पैदल निरीक्षण करते हुए बूढ़ी गंडक नदी किनारे रिवर फ्रंट के समुचित एवं आकर्षक डिज़ाइन तैयार करने के भी निर्देश दिया। कहा कि यह क्षेत्र नागरिकों के लिए सुव्यवस्थित एवं उपयोगी बन सके। इसके लिए बेहतर प्रयास करने की जरूरत है। निरीक्षण के दौरान एडीएम आपदा प्रबंधन विजयंत कुमार, गोगरी एसडीओ कृतिका मिश्रा, अन...