कौशाम्बी, अप्रैल 15 -- राम वन गमन मार्ग का निर्माण कार्य लगभग डेढ़ साल से चल रहा है। सड़क निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है। इससे रात-दिन इस सड़क पर धूल ही धूल उड़ती रहती है। बालू, डस्ट और मिट्टी उड़ने की वजह से रात में आमने-सामने से आने वाले वाहनों को देखने में दिक्कत हो रही है। धूल की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। तरीपर निवासी अमरेंद्र धूल उड़ने की वजह से कुत्ते को नहीं देख सके। इससे वह बाइक समेत गिट्टी में जाकर गिरा और घायल हो गया। ओसा, तरीपर, बिसारा, असवा, टेवा, भरसवां गांव के लोग इससे बहुत परेशानी में हैं। टेवा के समीप कई वाहन सड़क से नीचे उतरकर खड्ढ में जा चुके हैं। इसमें चालक चुटहिल हो चुके हैं। इसके बावजूद धूल से बचने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...