अररिया, दिसम्बर 30 -- भरगामा। निज संवाददाता अररिया-सुपौल निर्माण अधीन रेल मार्ग मे सुकेला वार्ड संख्या 10 में निर्माणाधीन रेलवे पुल के समीप डायवर्सन के रूप में वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाए जाने स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को सड़क पर नजर आया। नाराज ग्रामीणों ने पूल निर्माण के संवेदक और रेलवे विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए संबंधित विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप था कि सोकेला से चौरा मौजा होते हुए बनमनखी जाने वाली सड़क में सोकेला के वार्ड संख्या 10 मे रेलवे विभाग द्वारा अररिया सुपौल रेल लाइन का पूल बनवाया जा रहा है। रेलवे द्वारा पुल निर्माण के कारण मार्ग बाधित हो गया है। इस स्थान पर डायवर्सन या वैकल्पिक रास्ता नहीं बनवाने की...