सहरसा, नवम्बर 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। पूर्व-मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड पर निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) और रानीबाग-अशरफचक ढाला के बीच शनिवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के पास स्थानीय लोगों ने रेल पटरी किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा। जिससे सनसनी फैल गई। सुबह करीब छह बजे कुछ ग्रामीण शौच के लिए निकले थे, तभी उन्होंने पटरी के किनारे एक युवक का शव देखा। देखते ही देखते यह खबर इलाके में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। मृतक की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। हत्या या हादसा,जांच का विषय: शव मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि युवक ट्रेन से गिर गया होगा, वहीं कई लोगों ने हत्या की आशंका जता...