हजारीबाग, नवम्बर 22 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर से सटे सियारी मोहल्ला में कच्ची रास्ते में ईंट सोलिंग और पीसीसी ढलाई का काम किया जा रहा था। इसी दौरान मंडई निवासी भोला ठाकुर, प्रकाश ठाकुर पिता लालो ठाकुर और विजय ठाकुर का बेटा अपनी जमीन बताते हुए पहले विरोध किया। फिर जाति सूचक नाम लेकर गाली गलौज करने लगे। कहा कि इधर से आना जाना करोगे तो जान मार देंगे। इसके बाद भोला ठाकुर ने जेसीबी मशीन लाकर सड़क पर तीन जगह गढ्ढा कर दिया। जिससे रास्ता अवरूद्ध हो गया है। इस संबंध में सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक रामचंद्र पासवान ने लोहसिघना थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वही भोला ठाकुर वगैरह का कहना है कि उनकी जमीन पर बाजबरन रास्ता बनाया जा रहा था। जिसका उन्होंने विरोध किया। जाति सूचक गाली गलौज का आरोप उनके जमीन को हड़पने के लिए लगाया जा रह...