मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मोतीपुर। बिहटा के पास निर्माणाधीन राइस मिल में कार्यरत बरुराज थाने के बिरहिमा निवासी रामलखन साह के पुत्र विकास कुमार की गिरने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की रात युवक का शव घर पहुंचा। चाचा नंदलाल साह ने बताया कि विकास को कमालपुर बिथरौल निवासी ठेकेदार दिनेश शर्मा ले गया था। वह चार माह से काम कर रहा था। उसकी शादी 25 नवंबर को होने वाली थी। तीन भाइयों में विकास छोटा था। साथ में काम कर रहे अजय कुमार ने सूचना दी कि विकास काफी ऊंचाई से गिर गया है। उसे बिहटा स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। नंदलाल साह ने बिहटा थाना में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...