लखीमपुरखीरी, फरवरी 23 -- कस्बे में कई महीनों से निर्माणाधीन चल रहे एक मैरिज गार्डन की दीवार गिरने से एक राजमिस्त्री व कई मजदूर चोटिल हो गए। वहीं बिजली के कई पोल, एक ट्रांसफार्मर व उस्मानी डिग्री कालेज की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। कस्बे में लखीमपुर निघासन मार्ग पर कई महीनो से शहर के एक ट्रांसपोर्टर द्वारा मैरिज गार्डन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को राजमिस्त्री व मजदूर काम कर रहे थे तभी करीब 11 बजे 10 फिट ऊंची दीवार पिलर सहित भरभराकर रास्ते की तरफ गिर गई। इससे काम कर रहे राजमिस्त्री लालू निवासी बेरिहा व कई मजदूर चोटिल हो गये। वही बिजली के कई पोल, एक ट्रांसफार्मर व उस्मानी डिग्री कालेज की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। सभी जख्मी मजदूरों व राजमिस्त्री को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज...