मुजफ्फर नगर, जून 30 -- ग्राम देवल के निकट निर्माणाधीन मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बनी सर्विस रोड पर बारिश के पानी के साथ भारी मात्रा में मिट्टी आने से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर दोनों ओर करीब 8-8 किमी लम्बा जाम लग गया। जाम करीब 8 घंटे बाद खुल पाया जिससे राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। रामराज क्षेत्र में रात्रि से हो रही वर्षा से ग्राम देवल के निकट निर्माणाधीन मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर एनएचएआई के द्वारा बनाई गई सर्विस रोड पर वर्षा के पानी से हुए निर्माणाधीन राजमार्ग की मिट्टी में कटाव के कारण की भारी मात्रा में मिट्टी सर्विस रोड पर आ जाने से कई वाहन मिट्टी में फस गए जिससे देर रात्रि करीब 2 बजे से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह रुक गया। जिससे थोड़ी ही देर में घटनास्थल से दोनों ओर गांव जीवनपुरी व गांव बलीपुरा तक करीब 8-8 किमी लम्बा जाम लग...