मुरादाबाद, जुलाई 4 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन अस्पताल व मेडिकल कॉलेज से गुरुवार रात चोर कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये का माल पार कर दिए। शुक्रवार सुबह जब निर्माण से जुड़े लोग पहुंचे तब चोरी का पता चला। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। थाना मूंढापांडे क्षेत्र में राजकिरन डिग्री कॉलेज के प्रबंधक निखिल यादव का नियामतपुर इकरोटिया टोला प्लाजा के पास निखिल यादव का अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बन रहा है। निखिल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की रात चोरों ने अस्पताल के कमरों का ताला तोड़कर चोरी की। चोर निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आक्सीजन पाइप लाइन, बिजली की फीटिंग, कॉपर वायर, सैनेट्री की फीटिंग का सामान, मिस्त्रियों का औजार आदि चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत आठ से दस लाख बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह जब काम करने वाले...