चंदौली, जनवरी 15 -- सकलडीहा। सकलडीहा तहसील मार्ग को चौड़ा करने के साथ ही उसकी मरम्मत कराई जा रही है। इस दौरान मार्ग पर गिट्टी और भस्सी डालकर कार्यदायी संस्था की ओर से छोड़ दिया गया है। जिससे पानी का छिड़काव नहीं होने से सुबह से लेकर शाम तक उड़ती धूल से आसपास के दुकानदार और कर्मचारी आवास के लोग परेशान है। अधिवक्ताओं और दुकानदारों की ओर से कई बार शिकायत के बाद भी न तो काम में तेजी आ रही है और न तो पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को पानी छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...