बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। जिले के निर्माणाधीन बस्ती-डुमारियागंज-पीलीभीत मार्ग पर स्थित बिजली के खंभे से गुरुवार की देर रात में कार खंभे से टकरा गई। खंभे के टकराते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंच कर कार में सवार चार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जनपद गोंडा के खोडरे थानाक्षेत्र के केशवापुर निवासी राजू ने बताया कि देर रात को वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के रमवापुर माफी गांव के समीप हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रही तेज स्पीड दो वाहन पास कर रहा था, जिसको बचाने के लिए हम पटरी के तरफ हटे, लेकिन अंधेरा होने के कारण बीच सड़क पर लगा बिजली खंभा से टकरा गया। खंभा से टकराते ही कार में सवार यात्री चिल्लाने लगे। चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोगों ने मदद की। उन्होंने बताया कि उस दौरान विद्युत सप्लाई चालू था, लेकिन गनीमत रहा कि उस दौर...