मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज में जन संवाद कार्यक्रम के बाद बसपा नेता मो. जावेद अहमद की शिकायत पर एसएसपी ने थाना परिसर में निर्माणाधीन महिला पुलिस बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी को पुलिस भवन निर्माण निगम पटना के कार्य की जांच कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन महिला पुलिस बैरक निर्माण में घटिया ईंट व अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डीएसपी को ठेकेदार समेत जिम्मेदार अधिकारियों को तलब करते हुए पुलिस भवन निर्माण निगम को जांचोपरांत कारवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...