बलिया, सितम्बर 27 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बाढ़ के पानी के बीच बन रहा मकान शनिवार को अचानक धराशायी हो गया। मकान गिरने का आभास पहले हो जाने से काम कर रहे मिस्त्री और मजदूर वहां से हट गये थे। हादसे में मकान मालिक का लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। रेवती थाना क्षेत्र के दिघार निवासी विपिन सिंह ने कुछ दिनों पहले स्थानीय चट्टी पर स्थित सब्जी मार्केट से सटे दक्षिण गड्ढ़े की जमीन का बैनामा कराया था। वहां पर वह कटरा (दुकान) का निर्माण करा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...