सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बेहट रोड स्थित कृष्णा एंक्लेव में निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरों ने 50 हजार कीमत का बिजली का सामान चोरी कर लिया। मकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिल्ली की द्वारिका कॉलोनी के निवासी नदीम के मुताबिक उसने एक मकान सन 2023 में बेहट रोड स्थित कृष्णा एनक्लेव, ग्रीन सिटी में खरीदा था और फिर रिहायश के लिए मकान बनाना शुरू किया। 17 नवंबर 2025 को अज्ञात चोरों ने उसके मकान से 50 हजार कीमत का बिजली वायरिंग का सामान चोरी कर लिया। अगले दिन जब वह मकान पर आया तो चोरी का पता चला। थाना देहात कोतवाली में नदीम की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...