हापुड़, दिसम्बर 31 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा बागड़पुर निवासी एक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान से चोरों ने समरसेबिल का सामान चोरी कर लिया। इस घटना की जानकारी पीड़ित को उसके पड़ोसियों द्वारा दी गई। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव मुजफ्फरा बागड़पुर निवासी सरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव मुदाफरा में शहीद स्मारक के पास में निर्माणाधीन मकान बनाया है। जिसमें समरसेबिल भी लगवाया है। बीती 18 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने उसके निर्माणाधीन मकान से समरसेबिल का सामान चोरी कर लिया। इस बात की जानकारी उसके पड़ोस में रहने वाले दुकानदार ने फोन के माध्यम से दी। जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...