लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ। पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम स्थित शीतला बिहार कॉलोनी में चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान से लाखों रुपए का समान चोरी कर ले गए। वृंदावन योजना सेक्टर-16ए निवासी विवेक कुमार सिंह के मुताबिक उनका एक मकान कल्ली पश्चिम में निर्माणाधीन है। 30 सितंबर की रात चोर उनके मकान की लोहे की खिड़की काटकर अंदर घुसे और कमरे में रखा सामान चोरी कर ले गए। बताया कि चोर दो गैस सिलेंडर, बर्तन, सरिया, रिंग, पाइप आदि लाखों का सामान पार कर ले गए। जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...