रुडकी, अगस्त 17 -- निर्माणाधीन मकान से तार के बंडल और सरिया चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। चोरी हुआ सामान भी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। सिविल लाइंस के जादूगर रोड निवासी बलप्रीत सिंह कालरा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि नेहरू नगर में मकान के निर्माण का कार्य चल रहा है। शुक्रवार की रात को चोरों ने मकान से बिजली की फिटिंग में प्रयुक्त होने वाले बिजली के तार के बंडल, सरिया और अन्य सामान चोरी हो गया था। पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर को चिह्नित किया। पुलिस ने इस मामले में आबिद निवासी सत्ती मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुआ माल भी बरामद कर...