गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। निर्माणाधीन मकान से तांबे के पैनल और फिटिंग का सामान चोरी करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से चोरी किया गया लगभग Rs.दो लाख का सामान भी बरामद कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस को दस दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि सेक्टर-55 में एक निर्माणाधीन मकान में चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मकान में काम करने वाले एक मिस्त्री ने बताया कि जब वह सुबह काम पर आया, तो एक व्यक्ति अंदर सोया हुआ मिला। पूछताछ करने और मकान का निरीक्षण करने पर बाथरूम से तांबे के पैनल और फिटिंग का सामान गायब मिला। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ चोरी करने आया था, लेकिन सामान चोरी करने के बाद उसका दोस्त चला गया ...