मुरादाबाद, अगस्त 4 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आशियाना मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान से चोरी करते दो युवकों को मकान मालिक ने पब्लिक की मदद से पकड़ लिया। आरोपियों के पास से चोरी किया गया वायरिंग का तार बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला गोल मार्केट निवासी डॉ. सरफराज आशियाना फेज-1 में अपना नया मकान बनवा रहे हैं। डॉ. सरफराज के अनुसार सोमवार को वह अपने निर्माणाधीन मकान पर गए तो पास ही डेयरी चलाने वाले आलम ने बताया कि आपके मकान के बगल से धुआं उठ रहा है। पास जाकर देखा तो दो युवक उनके निर्माणाधीन मकान से लाइट की वयरिंग वाला तार चोरी करके जला रहे थे। पब्लिक की मदद से डॉक्टर ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सचना दे दी। निर्माणाधीन मकान में जा...