फरीदाबाद, मई 1 -- बल्लभगढ, संवाददाता। सेक्टर-2 में एक निर्माणाधीन मकान से चोर एयर कंडीशनर की कॉपर पाइप, बिजली की कॉपर की चार रोल और अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आदर्श नगर निवासी मृदुल मधुकर सेक्टर-2 में अपना मकान बनवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 29-30 अप्रैल की रात उनके मकान पर चौकीदार संजू ड्यूटी पर मौजूद था। अगले दिन जब वह रोज की तरह साइट पर पहुंचे तो चौकीदार ने बताया कि रात में चोर मकान से एसी की कॉपर पाइप, बिजली की कॉपर की चार रोल और अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं। मृदुल ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...