मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ/कंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा के पावली खास गांव में निर्माणाधीन मकान में काम करते हुए करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। मजदूर के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव मकान के अंदर रख दिया और मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। फिलहाल दोनों पक्ष में 10 लाख रुपये लेनदेन के आश्वासन पर समझौता हुआ है। मृतक के परिजनों ने कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। पावली खास गांव निवासी 19 वर्षीय मजदूर फरीद अपने ही गांव के प्रवीण के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने गया था। मकान की दूसरी मंजिल पर काम करते समय मकान के बाहर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में फरीद आ गया। फरीद की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर फरीद के परिजन पहुंचे और हंगामा कर दिया। उन्होंने शव को अंदर मकान में ही रख दिया...