भागलपुर, सितम्बर 21 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द रामवती कन्या मध्य विद्यालय के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान में अज्ञात तीन नाबालिग चोरों ने महंगे छड़ के बंडल की चोरी करने का प्रयास किया। जिसमें एक को मौके पर ही शोर होने पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वहीं दो नाबालिग आरोपित मौके से भागने में सफल रहे। पकड़ाए नाबालिग चोर की पहले तो ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की फिर पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया। नाबालिग चोरी का आरोपित बाबूटोला का बताया जाता है। मधुसुदनपुर थाना की पुलिस ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण नाबालिग को कड़ा अल्टीमेटम देकर पीआर बॉन्ड पर उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...