हल्द्वानी, अप्रैल 12 -- हल्द्वानी। लालडाठ रोड के कृष्णा बिहार फेस 2 एक निर्माणाधीन मकान में चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में मकान मालिक कपिल आर्या निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा ने मुखानी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया कि अज्ञात चोरों ने बीती 28 मार्च की रात उनके निर्माण स्थल का ताला तोड़कर सात बंडल हेवल्स केबल वायर और विद्युत केबल वायर चुरा लिए। जब अगले दिन परिवार के सदस्य निर्माण स्थल पर पहुंचे। पीड़ित ने पुलिस से निर्माण स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर चोरों का पता लगाने की मांग की ताकि चुराया गया सामान बरामद किया जा सके। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...