मुजफ्फरपुर, जून 25 -- कुढ़नी। मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली गांव में निर्माणाधीन मकान में बुधवार को काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर पंकज मांझी (35) की मौत हो गई। वह तुर्की थाना क्षेत्र के धरमुहां गांव का रहने वाला था। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उसके जीवित होने की आस में उसे पीएचसी ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल भेज दिया। वहां उसे मृत लाया घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पंकज करीब एक सप्ताह से उक्त मकान में काम कर रहा था। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव देर शाम घर पहुंचा। शव आते ही पत्नी राजमंगली देवी बार-बार उससे लिपटकर बेहोश हो जा रही थी। पंकज अपने पीछे पत्नी, पांच बेटी व एक बेटा को छोड़ गया। तीनों बेटी अनिशा, मनीषा व निशु अपने पिता के शव को देख फूट-फूट कर विलाप कर रही थी। मौके पर मौजूद हम पार्टी के नेता बसंत मांझी न...