नोएडा, नवम्बर 19 -- रबूपुरा, संवाददाता। नगला हुकम सिंह गांव में बुधवार को निर्माणाधीन मकान के लेंटर की शटरिंग खोलते समय अचानक मकान भरभराकर ढह गया। मलबे में 12 कामगार दब गए। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने छह कामगारों को मलबे से निकलाकर अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से एक की मौत हो गई। अब भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। पुलिस के मुताबिक नगला हुक्म सिंह गांव में ग्रामीण महावीर सिंह के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। मकान की दूसरी मंजिल का लेंटर पड़ गया था और उसके ऊपर तीसरी मंजिल पर चुनाई चल रही थी। बुधवार सुबह करीब छह कामगार लेंटर की शटरिंग को खोल रहे थे। कुछ कामगार चुनाई में व्यस्त थे। इसी दौरान करीब दस बजे हाल ही में डाला गया लेंटर ढह गया। उसके साथ ही पूरा मकान भरभराकर नीचे आ ...