गिरडीह, सितम्बर 29 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के बेको अंतर्गत जीटी रोड घंघरी के निकट निर्माणाधीन मकान को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर भुक्तभोगी कमरुद्दीन अंसारी के एक पखवाड़े से प्रशासन का दरवाजा खटखटाता फिर रहा है। मगर उसके मामले में अधिकारियों ने किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया है। लिहाजा वह परेशान है। मामले को लेकर उन्होंने डीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। डीसी को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि घंघरी मौजा अंतर्गत खाता नंबर 90, प्लॉट नंबर 1711 एवं रकवा 32 डिसमिल जमीन 1962 में रजिस्ट्री से हासिल हुई है। जिस पर घर बनाकर सपरिवार रहता आ रहा हूं। सरकार को लगान देकर मालगुजारी भी 2019-20 तक हासिल है। कहाकि उक्त जमीन पर सलीम अंसारी, हनीफ अंसारी, चरका अंसारी, अफताब अंसारी, मजलुम, सखावत आदि के द्वारा जबर...