आजमगढ़, जुलाई 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के गुलामी का पूरा मोहल्ला में गुरुवार की दोपहर को निर्माणाधीन मकान के पाइट से गिर कर राजीगर की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी 44 वर्षीय ज्ञानेंद्र चौहान राजगीर का काम करते थे। गुरुवार को शहर के गुलामी का पूरा मोहल्ला में एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे थे। अन्य मजदूरों का कहना है कि गुरुवार की दोपहर में काम करते समय पाइट से गिर कर घायल हो गए। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथ में काम कर रहे मजदूर ज्ञानेंद्र चौहान के शव को लेकर उनके घर पर पहुंचे। शव के घर पर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। ...