बिजनौर, अगस्त 29 -- गांव झकड़ी बांकर में मकान निर्माण के दौरान आंगन में खोदे गए गड्ढे में भरे बाशि के पानी में डूबने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। शहर कोतवाली के गांव झकड़ी बांगर निवासी माजिद का मकान बन रहा है। इसके लिए तीन दिन पूर्व आंगन में गड्ढा खोदा गया था, जिसमें शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से पानी भर गया था। परिजनों के मुताबिक माजिद की पत्नी अफशाना दोपहर के समय काम निपटाकर नहाने चली गई, जबकि बड़ा बेटा आरिब अंदर कमरे में कुछ कर रहा था। इसी दौरान माजिद का दूसरे नंबर का पुत्र अब्दुल हादी (चार वर्ष) दोपहर किसी समय घर से निकलकर बाहर आंगन में आ गया और खेलने लगा। खेलते खेलते बच्चा गड्ढे में गिर गया और डूबकर उसकी मौत हो गई। वहीं काफी देर तक हादी के न मिलने पर परिजनों ने उसे तलाश किया लेकिन उसक...